5 किलो पोस्त आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 25 जनवरी (शर्मा): सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई जसविंद्र सिंह, एएसआई दयालचंद व अन्य पुलिस पार्टी गांव आलमगढ़ गश्त कर रहे थे कि सामने से ट्रक नं. आर.जे.04 आर-9361 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 5 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए ड्राईवर की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ सुखा पुत्र दलजीत सिंह वासी खेमुआना जिला बठिण्डा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल भेज दिया गया।
फोटो:6, पोस्त आरोपी
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग