पंजाब 25 अप्रैल 2024* 25 ग्राम हैरोइन के दो आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
अबोहर 25 अप्रैल (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त आलमगढ़ बाईपास पर जा रही थी कि सामने से एक गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लुकेश उर्फ लक्की पुत्र बंशी लाल वासी पुरानी आबादी गली नं.3, गंगानगर, धीरज कुमार उर्फ राहुल पुत्र इंद्रजीत वासी बसंती चौक गली नं.2 गंगानगर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 48, 24.04.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह