पंजाब 25 अक्टूबर 2024* पम्प मैनेजर व उसके भाई के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अबोहर, 25 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी रविंद्र सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि पैट्रोल पम्प मैनेजर टेक पुत्र हरीप्रकाश वासी ढाणी नारायण पुरा पर हमला करने के आरोप में मुकदमा नं. 104, 24.10.24 भांदस की धारा 126(2), 115(3), 3(5) के तहत आजेश कुमार उर्फ गीला पुत्र ओमप्रकाश वासी नारायणपुरा, अमन कुमार पुत्र उग्रसैन वासी रामपुरा, संदीप पुत्र भागीरथ वासी कुलार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार टेक चंद अपने भाई के साथ अपनी ढाणी जा रहा था। पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने उनपर हमला बोल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, जानकारी देते घायल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला