पंजाब 25 अक्टूबर 2024* इच्छापूर्ण जंड का पहला मूर्ति स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
अबोहर 25 अक्टूबर। सीतो रोड़ पर स्थित श्री इच्छापूर्ण जंड पर पहला मूर्ति स्थापना समारोह गत रात्रि हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य सेवादार शिवम नरूला व प्रैस सचिव प्रवीण जुनेजा ने बताया कि गत वर्ष 24 अक्तूबर 2023 को बाबा खेतरपाल जी व सत्ते मईया की मूर्ति श्री इच्छापूर्ण जंड पर स्थापित की गई थी और वीरवार रात्रि पहला मूर्ति स्थापना समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जागरण का पूजन सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट अरविंद बजाज, शशि देवा जी, मोनिका देवा, हेम कांत, विशाल चलाना, सोनू छाबड़ा, साजन सचदेवा, हैप्पी कथूरिया, राम बाबा, अशोक गांधी, विनय गुंबर की ओर से करवाया गया। पूजन पंडित विद्यानंद सागर की ओर से पूरे विधि विधान के साथ संपन्न करवाया गया। ज्योति का प्रजवलन रावतसर धाम के मुख्य पुजारी सुडा परिवार के सदस्यों की ओर से किया गया। जागरण में बाबा जी का गुणगान माही(अमृतसर से),गुरसेवक अली(हनुमानगढ़ से), लक्की शोखावत, विक्की वाट्स पटियाला,लक्की मुखीजा व बग्गी बादशाह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जागरण में पंजाब, राजस्थान व हरियाणा के अलग-अलग शहरों से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बाबा जी का अटूट लंगर वितरित किया गया। जागरण में बजरंग सहारा समिति की ओर से जोड़ो की सेवा निभाई गई, जबकि पानी की सेवा सनातन परिवार की ओर से अदा की गई। इस अवसर पर शिवरतन धींगड़ा, ओमप्रकाश नारंग, नरेश सिंगला, सुरेंद्र नरूला, मनीष नरूला, दीपक नरूला, गोरा कोचर, अमन काठपाल, शेरू सचदेवा, विशाल कामरा, साहिल बत्तरा, सुनीता नरूला, माही अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, आशिका नरूला, मधु रानी, रूबी रानी, वीना रानी आदि उपस्थित थे। अंत में गणमान्यों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*