पंजाब 25 अक्टूबर *घर में घुस कर लडक़ी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज, आरोपी फरार
अबोहर, 25 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस्पैक्टर मैडम रिंपल रानी ने घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाली लडक़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 117, 23.10.2022 भांदस की धारा 354, 354ए 8 पोस्को एक्ट के तहत घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अमित कुमार पुत्र भाला राम वासी मेहराना सीतोगुन्नो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीतो चौकी के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी केा गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। गौर है कि लडक़ी घर में अकेली थी। युवक ने मौका देखकर घर में घुसा और दरवाजे को बंद कर लिया और लडक़ी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब लडक़ी ने शोर मचाया तो लडक़ा फरार हो गया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*