पंजाब 25 अक्टूबर *अबोहर, 25 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): : फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार व चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी गुरविंद्र कुमार अन्य पुलिस पार्टी दौरान गश्त बिश्रपुरा की तरफ जा रही थी कि सामने से एक कार आती दिखाई दी जिसे रोककर तलाली ली तो कार में से 42 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा वासी पक्का टिब्बा थाना अरनीवाला के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 106, 23.10.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व बरामद पोस्त व काबू किए गए आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*✳️इंटरनेट ना होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, RBI का नया e₹ लॉन्च, जानें इसकी खासियत..!*