July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 24 जून *33 किलो पोस्त सहित पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा

पंजाब 24 जून *33 किलो पोस्त सहित पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा

पंजाब 24 जून *33 किलो पोस्त सहित पकड़े गए दो आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 24 जून (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश, एएसआई साहब सिंह ने 33 किलो पोस्त सहित पकड़े गए दो आरोपियोंं गुरप्रीत सिंह उर्फ नीटा पुत्र हरबंस सिंह वासी गांव बुट्टर, बखुआ हुस्नर रोड मधीर, श्रीमुक्तसर साहिब, साहिब सिंह उर्फ साबू पुत्र बलकार सिंह वासी सरावा बोदला श्रीमुक्तसर साहिब को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश, एएसआई साहब सिंह व अन्य टीम महाराणा प्रताप मार्किट में मौजूद थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि गुरदीप सिंह उर्फ नीटा, साहब सिंह उर्फ साबू राजस्थान से पोस्त लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने गंगानगर बाईपास के निकट इन युवकोंं को काबू किया। इनसे 33 किलो पोस्त बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 54, 21.06.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गुरप्रीत सिंह उर्फ नीटा पुत्र हरबंस सिंह वासी गांव बुट्टर, बखुआ हुस्नर रोड मधीर, श्रीमुक्तसर साहिब, साहिब सिंह उर्फ साबू पुत्र बलकार सिंह वासी सरावा बोदला श्रीमुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों को न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.