पंजाब 24 जून *सिविल अस्पताल में पार्किंग न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी, बाईक चोरी होने का भी डर
अबोहर, 24 जून (शर्मा/सोनू): स्थानीय सिविल अस्पताल में पार्किंग का ठेका न होने के कारण यहां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। लोग जहां तहां अपने वाहन लगा देते हैं जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया व आकाशदीप उर्फ सोनू ने सिविल अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि यहां की पार्किंग को जल्द से जल्द ठेके पर दिया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेके पर देने से अस्पताल को भी आमदन होगी तथा पार्किंग व्यवस्था भी सुधरेगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेके पर न होने के कारण अक्सर वाहन चोरी होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि यहां जल्द से जलद पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाये।
फोटो:4 अस्पताल में बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*