November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 24 जून *अस्पताल में कंटीन न होने से मरीज व लोग परेशान

पंजाब 24 जून *अस्पताल में कंटीन न होने से मरीज व लोग परेशान

पंजाब 24 जून *अस्पताल में कंटीन न होने से मरीज व लोग परेशान
अबोहर, 24 जून (शर्मा/सोनू): सिविल अस्पताल अबोहर में कंटीन न होने के कारण यहां रात को ठहरने वाले लोगों व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां कंटीन बनी हुई है लेकिन उसका ठेका नहीं दिया गया है जिससे यह कंटीन बंद पड़ी है। लोगों को मजबूरी में बाहर से चाय व अन्य सामान मंहगे दामों पर खरीदना पड़ता है। यदि अस्पताल प्रशासन यह कंटीन किसी को ठेके पर देता है तो अस्पताल प्रशासन को भी आमदन होगी और लोगों को भी राहत मिलेगी।
फोटो:6, अस्पताल में बंद पड़ी कंटीन।