पंजाब 24 जुलाई 2024* पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पति व ससुर गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 24 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना सदर के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई ओमप्रकाश ने अपनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पति दिलप्रीत सिंह उर्फ दिलदीप सिंह उर्फ फौजी पुत्र बलविंद्र सिंह व बलविंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर, मोगा वार्ड नं. 49 को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी अनुसार विवाहिता निर्मल कौर की शादी 4 महीने पहले हुई थी जिसका रंग काला होने के कारण ससुराल वाले उसे ताने मारते थे। उसका दिलप्रीत सिंह उसे मायके छोड़कर चला गया जिसके निर्मल कौर ने तानों से परेशान होकर नहर में कूद कर जान दे दी। मृतका निर्मल कौर के भाई अंगद सिंह पुत्र हरदम सिंह वासी रायेपुरा अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 48, 23.7.2024 108.3 (5) बीएनएस के तहत पति दिलप्रीत सिंह उर्फ दिलदीप सिंह उर्फ फौजी पुत्र बलविंद्र सिंह व बलविंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर, मोगा वार्ड नं. 49 , सास कर्मजीत कौर पत्नी बलविंद्र सिंह, ननद अमनदीप कौर पुत्र भगवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:2, मृतका, पुलिस टीम व आरोपी पति व ससुर।
More Stories
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*
रुदौली12अगस्त25*सुधरी व्यवस्था: सीएचसी रुदौली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में हुए 10 सीजेरियन ऑपरेशन**