पंजाब 23 सितम्बर *हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर मित्तल के आदेशों पर कोर्ट कम्पलैक्स में वकीलों के लिए रास्ता बनाने काम जारी
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। अबोहर की कोर्ट कम्पलैक्स मे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर मित्तल, जिला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर, लीगल सर्विस अथॉरिटी के न्यायाधीश अमनदीप सिंह अबोहर की अदालतों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू, सैक्ट्री लखबीर सिंह सिद्धू द्वारा जस्टिस के सामने यह मांग रखी गई थी कि बरसात के समय वकीलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसलिए एक गेट व रास्ते की मांग की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि आपकी मांग जल्द पूरी की जायेगी।
जिसके बाद अब काम शुरू हो चुका है और वकीलों को जल्द ही रास्ता मिल जायेगा। इस अवसर पर ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, कैशियर प्रेम कांटीवाल, संदीप बजाज, हरप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, अमृतपाल तिन्न, तेजिंद्र खालसा, कंवरसैन, गोकल मिढ़ा, रूपिन बिश्रोई, अभिषेक पवार, राजिंद्र, बिक्रम कुमार, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, पूर्व सैक्ट्री जसबीर सिंह जम्मू मौजूद थे।
फोटो:4 रास्ता बनाते कर्मचारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें