पंजाब 23 सितम्बर *श्री अग्रसैन महाराज की प्रतिमा का लोकार्पण 26 को
जिला उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल मुख्यातिथि व आकाश बांसल होंगे विशिष्ट अतिथि
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। स्थानीय नेहरू पार्क के निकट नवनिर्मित चौक पर स्थापित श्री अगसैन महाराज की की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण 26 सितम्बर को सुबह 7 बजे होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा अबोहर व युवा अग्रवाल सभा के प्रधान सुशील गर्ग, सचिव रवि गुप्ता व प्रोजेक्ट प्रभारी अश्विनी गोयल, नरेश गोयल व रोहतास गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला उपायुक्त हिंमांशु अग्रवाल, विशिष्टातिथि एसडीएम आकाश बांसल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के प्रधान सुरेन्द्र अग्रवाल करेेंगे। उन्होंनें बताया कि सांय के समय 7 बजे आतिशबाजी व दीपमाला करने के साथ ही भगवा झंडा भी लहराया जाएगा। अग्रवाल सभा अबोहर के प्रधान सुशील गर्ग, सचिव रवि गुप्ता व प्रोजेक्ट प्रभारी अश्विनी गोयल, नरेश गोयल व रोहतास गुप्ता ने सभी अग्रबंधुओं को समयानुसार कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। गौरतलब है कि चौक के नवनिर्माण की मंजूरी विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से नगर निगम ने दी थी। यह अबोहर शहर का सबसे सुंदर चौकों में से एक होगा।
फोटो:1 निर्माणाधीन चौक व जानकारी देते सुशील गर्ग, नरेश गोयल व टीटू।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें