पंजाब 23 जुलाई * फाजिल्का व लाधूका रेलवे स्टेशनों पर चला चैकिंग अभियान
अबोहर, 23 जुलाई (शर्मा/सोनू): पंजाब के हालातों को देखते हुए कुछ समय पहले पंजाब पुलिस द्वारा दो गैंगस्टरों को मौत के घाट उतार दिया गया था व स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ फाजिल्का व लाधूक रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई लावारिस बैग या वस्तु दिखाई देती है तो उसे बिना छेड़ें सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:6, एसएसपी भूपिंद्र सिंह अपनी टीम के साथ।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇