पंजाब 23 जनवरी*900 नशीली गोली आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 23 जनवरी (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सीतो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त सीतो रोड जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि सर्बजीत सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी कुंडल अबोहर राजस्थान से नशीली गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने नाकाबंदी कर सर्बजीत को काबू किया। उससे 900 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 10, 21.1.23, भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*