October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 23 जनवरी *सीनियर सैशन न्यायाधीश मैडम जतिंद्र कौर ने किया मिन्नी बार रूम व रास्ते का उद्घाटन

पंजाब 23 जनवरी *सीनियर सैशन न्यायाधीश मैडम जतिंद्र कौर ने किया मिन्नी बार रूम व रास्ते का उद्घाटन

पंजाब 23 जनवरी *सीनियर सैशन न्यायाधीश मैडम जतिंद्र कौर ने किया मिन्नी बार रूम व रास्ते का उद्घाटन
अबोहर, 23 जनवरी (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का की सीनियर सैशन न्यायाधीश मैडम जतिंद्र कौर, लीगल सर्विव अथॉरिटी के सैक्ट्री अमनदीप सिंह आज अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने वकीलों की सुविधा के लिए कोर्ट कम्पलैक्स मिन्नी बार रूम का उद्घाटन किया। इसके अलावा नई बिल्डिंग से कोर्ट कम्पलैक्स को आने वाले रास्ते का भी उद्घाटन किया। उनके साथ एडीशनल सैशन जज मैडम अर्चना कम्बोज लेडीज कोर्ट व न्यायाधीश अनीश गोयल, न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश राजन अनेजा, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन भी मौजूद थे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री सिकंदर कपूर, ज्वाईंट सैक्ट्री लखबीर सिंह, कैशियर जतिंद्र भोबरिया ने उनका बार एसोसिएशन में पहुंचने पर भव्य स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीनियर सैशन न्यायाधीश मैडम जतिंद्र कौर ने वकीलों के साथ मीटिंग की। वकीलों की काफी समय से मांग थी कि कोर्ट कम्पलैक्स में वकीलों को बैठने के लिए सुविधा दी जाये जिस पर आज कोर्ट कम्पलैक्स की ऊपरी मंजिल पर मिन्नी बार उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा नए रास्ते की भी मांग की गई थी जिसका उद्घाटन आज न्यायाधीश जतिंद्र कौर ने किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, सुनील कड़वासरा, सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकल मिढ़ा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रकाश सिंह बराड़, राकेश भठेजा, सुरिंद्र सिंह जम्मू, जसबीर सिंह जम्मू, अमित अंगी, राजकुमार कुंडल, विवेक गुलबद्धर, नवीन पूनिया, गौरीशंकर माकड़, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, अरविंद बजाज, एडवोकेट देसराज कम्बोज, भैया अजय गिल्होत्रा, मैडम अमनदीप भोंपला, रमनदीप कौर, श्रुति भीमवाल, जैसमीन बिश्रोई, निधि बेरी, अरूण मुंजाल, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़, बिनोद बेरी, विनोद मेहता, कंवर सैन, श्याम सुंदर, कुलदीप सिंह राजपुरा, सुनील कम्बोज, अनिल कामरा व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1, अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स पहुंचे न्यायाधीश मैडम जतिंद्र कौर व अन्य।

Taza Khabar