पंजाब 23 अगस्त 2024* ओमप्रकाश भुक्करका के नेतृत्व में कृष्णा नगरी में मस्जिद के पास पौधे लगाये गये
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर 23 अगस्त (शर्मा, सोनू) : पंजाब को हराभरा तथा खुशहाल बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कई उपराले किये जा रहे हैं। जिसके तहत आर.एस.एस. के सीनियर पदाधिकारी ओमप्रकाश भुक्करका द्वारा नई शिवपुरी से पुरानी फाजिल्का रोड तक 300 नए पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत उन्होंने इंदिरा नगरी रोड पर मस्जिद के पास लोगों के सहयोग से पौधे लगाये व उनके साथ ट्री गार्ड भी लगाये। ओमप्रकाश भुक्करका ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को हराभरा रखते हैं। इनसे में हमें बहूमुल्य ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पौधे हमें खाने के लिए फल, अनाज, जड़ीबूटियां देते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार होती पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण गर्म होता जा रहा है। इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
फोटो:4 जानकारी देते ओमप्रकाश भुक्करका व पौधारोपण करते।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*