पंजाब 23 अक्टूबर 2024* गांव आलमगढ़ में नए चुने सरपंच जगीर सिंह हांडा व उनकी टीम का स्कूल में किया गया भव्य स्वागत
स्कूल में पीने के पानी व पानी की निकासी का जल्द प्रबंध किया जायेगा : सरपंच जगीर सिंह हांडा
अबोहर 23 अक्तूबर (शर्मा, सोनू) : नई चुने गए गांव आलमगढ़ के सरपंच जगीर सिंह हांडा व उनकी टीम को आज सरकारी प्राईमरी स्कूल आलमगढ़ में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस टीम में सरपंच जगीर सिंह हांडा के साथ पंच सुमन रानी धर्मपत्नी सुरजीत सिंह कम्बोज, पंच दयाराम, पंच मुन्नी देवी पत्नी हंसराज, पंच कुलविंद्र कौर पत्नी शरणजीत सिंह, कौशल्या देवी पत्नी हेतराम, रवि कुमार, सुरिंद्र कुमार, मुकेश कुमार, कमला देवी पत्नी धर्मवीर, अर्शदीप, हरजिंद्र सिंह स्कूल पहुंचे। इनका स्कूल पहुंचने पर हैडटीचर श्रीमती ऊषा रानी, जोतिका कटारिया, किरणपाल, राजेश कुमार, श्रीमती जोती बाला, रणजीत कम्बोज, गगनदीप, किरन बाला, निर्मला रानी, राज कुमार, अनिल कुमार, परविंद्र कौर ने भव्य स्वागत किया। हैडटीचर ऊषा रानी ने पंचायत को स्कूल की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी की बड़ी समस्या है। बरसात के दिनों में विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरपंच जगीर सिंह हांडा ने कहा कि जल्द ही उक्त समस्या का समधान करवाया जायेगा।
फोटो: 4, स्कूल पहुंचने पर पंचायत का स्वागत करते स्कूल स्टाफ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*
लखनऊ21नवम्बर24*सहारनपुर सहित चार जिलों के डिपो निजी कम्पनी के हवाले*