November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 23 अक्टूबर 2024* केसी सुपर मार्केट पर स्वास्थ्य विभाग की दबिश, दो सैंपल भरे गए

पंजाब 23 अक्टूबर 2024* केसी सुपर मार्केट पर स्वास्थ्य विभाग की दबिश, दो सैंपल भरे गए

पंजाब 23 अक्टूबर 2024* केसी सुपर मार्केट पर स्वास्थ्य विभाग की दबिश, दो सैंपल भरे गए
अबोहर। गली नंबर 11 सरकुलर रोड़ पर स्थित के.सी सुपर मार्केट पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापामारी की गई। टीम की ओर से वहां पर दो अलग-अलग कंपनियों की बफ्री के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, लोगों की ओर से स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। वहीं, इस छापामारी के बाद स्टोर संचालकों ने हड़कंप सा मच गया और स्टोर संचालकों ने जानकारों को भी मौके पर बुला लिया। जानकारी के अनुसार स्टोर में गत दिनों एक कंपनी का ज्यूस बिकने के लिए आया गया, जिसे नानक नगरी निवासी एक व्यक्ति की ओर से खरीदा गया। उक्त ज्यूस को पीने के बाद उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। जब ज्यूस की एक्सपायरी डेट चैक की गई, तो उसकी एक्सपायरी में दो-तीन ही रह गए थे। यही ज्यूस शोरूम संचालक की ओर से एक्सपायर होने से दो दिन पहले शोरूम में आने वाले जनता को भी वितरित किया गया। वहीं, आज स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी अधिकारी कंवरदीप सिंह ने आज अपनी टीम सहित केसी सुपर मार्केट में पहुंचकर दो बफ्री के सैंपल भरे गए। इस दौरान कंवरदीप सिंह ने शोरूम के संचालक दुली चंद को साफ तौर पर हिदायत दी गई कि जिस खाने पीने वाली वस्तुओं की एक्सपायरी डेट निकट आ जाए, उसे शोरूम पर न बेची जाए। यदि ऐसा हुआ, तो विभाग को सख्त एक्शन लेना पड़ेगा। इस अवसर पर बातचीत के दौरान कंवरदीप सिंह ने बताया कि आज विभाग की ओर से निहालखेड़ा, डंगरखेड़ा व अबोहर का दौरा कर खासकर वर्क वाली मिठाई के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए विभाग की लेबोरेट्री में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग की ओर से 21 से लेकर 23 तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैँ। उन्होंने कहा कि नकली खोये का इस्तेमाल किसी ने भी किया, तो विभाग सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। सभी दुकान, मिठाई विक्रेता व मॉल संचालक गुणवत्तापूर्ण व स्वच्छ सामान की ब्रिकी करें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.