पंजाब 23 अक्टूबर 2023* गांव दौलतपुरा के बस अडडे की जगह पर हुए नाजायज कब्जा हटवाने की मांग
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 23 अक्टूबर 2023* गांव दौलतपुरा के बस अडडे की जगह पर हुए नाजायज कब्जा हटवाने की मांग को लेकर कांगें्रसी नेताअेंा ने बीडीपीओ आफिस घेरा
अबोहर 23 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): गांव दौलतपुरा के बस अडडे की जगह पर हुए नाजायज कब्जा हटवाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस नगर और देहाती मंडल के सदस्यों ने कांगें्रस के जिला उपप्रधान सुधीर भादू, अबोहर प्रधान सुभाष बाघला और खुईयां सरवर के प्रधान हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में खुईयां सरवर बीडीपीओ आफिस के बाहर धरना लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कई घंटों तक चले धरने के बाद बीडीपीओ गगनदीप कौर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वीरवार को गांव में पहुंचकर उक्त कब्जे को हटवा दिया जाएगा जिसके बाद धरनाकारियों ने अपना धरना उठाया।
इस मौके पर हरप्रीत सिंह ने कहा कि गांव दौलतपुरा में बने बस अडडे पर कुछ लोगों ने पांच मरले सरकारी जगह पर नाजायज कब्जा किया हुआ है। वे 2018 से ही इस कब्जे को हटवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। करीब एक माह पहले पंचायती विभाग के संयुक्त निर्देशक ने इसे खाली करवाने के निर्देश संबंधित बीडीपीओ व जिला उपायुक्त को दिए थे लेकिन एक माह बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके रोष स्वरूप आज उनहें धरना लगाने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंनें कथित आरोप लगाया कि बीडीपीओ का रवैया भी गांववासियों के प्रति सही नहीं रहा।
इस मौके पर सुधीर भादू व सुभाष बाघला ने कहा कि आज जब बीडीपीओ ने उन्हें वीरवार को बस स्टेंड के कब्जे को खाली करवाने का आश्वासन दिया तो उनके इस धरने की जीत हुई। उन्होंनें बताया कि दौलतपुरा अड्डे का मसला केवल एक गांव का नहीं बल्कि पांच गांवों के लोग इससे जुडे हुए हैं। इस मौके पर कांग्रेस यूथ के जिला प्रधान सुरजीत सिंह, जिला उपप्रधान सोनू संधू, नगर कांगं्रेस प्रधान मोनू आर्य, श्रीराम नूनीवाल, शालू पंजाबा, बब्बू कंबोज, साहब सिंह, मा. अमरीक सिंह, गुरजिंदर गिल, हरङ्क्षवदर बराड़, प्रेम संधू, जसबीर सिंह, हरपाल सिंह, विजय गाबा, धनराज गोदारा, कृष्ण लाल व हरप्रीत सिंह दलमीरखेड़ा मौजूद थे।
फोटो कैप्शन :- धरना लगाकर बैठे
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह