पंजाब 23 अक्टूबर *अबोहर के पत्रकारों के साथ विधायक संदीप जाखड़ ने मनाई दिवाली
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर हल्के के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के पत्रकारों को अपने निवास पर बुलाकर उनके साथ दिपावली धूमधाम से मनाई। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक संदीप जाखड़ ने लोगों से अपील की कि पटाखे कम से कम चलाएं और पौधारोपण कर ग्रीन दीपावली बनाएं। उन्होंने कहा कि अबोहर में रूके पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरे करवाये जायेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत से जल्द ही इस संबंध में बात करेंगे।
इस अवसर पर ट्रिब्यून से राज सदोष, पंजाब केसरी से रंजीव रहेजा, सुनील भारद्वाज, प्रदीप नागपाल, दैनिक भास्कर से हरप्रीत सिंह, अजीत अखबार से संदीप सोखल, विक्की खुडिय़ा, पंजाबी ट्रिब्यून से सरेंद्रनाथ आर्य, बल्लुआना पंजाबी ट्रिब्यून से राजिंद्र सोनी, जागरण से राज नरूला, हिंदी अजीत से राघव नागपाल, प्रताप केसरी से गौरव नागपाल, जंग-ऐ-समाचार से जतिन धवन, कुबेर केसरी से प्रवीण जुनेजा, पंजाब की एकता से पत्रकार सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार), सोशल मीडिया से विजय नरूला, अमित बवेजा, महेंद्र अरोड़ा, संजीव कंधारी, अमृतबेला से श्याम सुंदर सचदेवा, अनिकेत भारद्वाज, तेजिंद्र सिंह खालसा पंजाबी जागरण, स्पोक्समैन से कुलदीप बराड़ व अन्य पत्रकार मौजूद थे।
फोटो:1, पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते विधायक संदीप जाखड़।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*