पंजाब 22 अगस्त *बार एसोसिएशन के वकील पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में सभी वकीलों ने अपना काम काज ठप्प रखा
डीएसपी बल्लुआना देहाती को बार एसोसिएशन ने सौंपा मांगपत्र, वकील पर दर्ज हुए झठे मुकदमे को रद्द करने की मांग की
अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन अबोहर द्वारा सोमवार को वकील के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा दर्ज होने पर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, कैशियर प्रेम कांटीवाल के नेतृत्व में आज पूर्ण रूप से सभी वकीलों ने अपना काम काज बंद रखा और वकील पर दर्ज हुए पर्चे की निंदा की गई। बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल के नेतृत्व में संयुक्त सचिव सुनील मेहरा, एडवोकेट आनंद गुप्ता, एडवोकेट नवीन वाट्स, एडवोकेट अमित असीजा उर्फ बावा, एडवोकेट तेजिंदर सिंह खालसा, एडवोकेट संदीप बजाज, एडवोकेट संजीव बजाज, साहब राम टांक, दीपक खुराना, सिकंदर कपूर, अमृत पाल तिन्ना, हरप्रीत सिंह, सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, गौरी शंकर माकड़, अमित कुमार अंगी, अरूण मुंजाल, गोकल मिढ़ा, देसराज कम्बोज, रजिंद्र सिंह राणा, विवेक गुलबद्धर ने डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा को मांगपत्र देकर वकील रामपाल मेघ पर हुए दर्ज मुकदमे को खारिज करने की मांग की। डीएसपी देहाती ने बताया मामले की जांच बारीकी से की जायेगी। जल्द ही वकील को इस मामले से निकालदिया जायेगा। मामला गांव सुखचैन का बताया जा रहा है।
फोटो:1, डीएसपी को मांगपत्र सौंपते बार एसो. के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,