पंजाब 22 अक्टूबर 2024* ढाणी बीरबल में गुंडागर्दी करने वाले राजपाल उर्फ भाटी काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
– चुनाव में रंजिश के चलते किया था हमला
अबोहर 22 अक्तूबर (शर्मा, सोनू):पंचायती चुनाव को लेकर निकटवर्ती ढाणी बीरबल में देवीलाल पुत्र बिहारी लाल के घर में घुसकर तोडफोड करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा नं 218, 17-10-24, भादस की धारा 331/6 115/2-324/4, 191/3-190-61/2, 351/2 बीएनएस के तहत राजपाल उर्फ भाटी पुत्र अजीत सिंह भाटी वासी ढाणी डंडेवाली व दारा ङ्क्षसह पुत्र काला ङ्क्षसह ढाणी डंडेवाली, साबका पटवारी जज ङ्क्षसह, उसका भाई प्यारा ङ्क्षसह व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। देवीलाल व अन्य लोगों ने थाने के बाहर धरना लगाया था। अबोहर के विधायक संदीप जाखड के प्रयासों से धरना खत्म किया था। पुलिस ने इस मामले में नगर थाना प्रभारी मनिन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी राजपाल उर्फ भाटी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिये दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बाकी आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस द्वार छापेमारी जारी है।
फोटो नं 1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*