January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 22जनवरी 2024* रतिराम के साथ लूटपाट करने के आरोप में 6 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब 22जनवरी 2024* रतिराम के साथ लूटपाट करने के आरोप में 6 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब 22जनवरी 2024* रतिराम के साथ लूटपाट करने के आरोप में 6 के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 22 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गिरीश कुमार ने रति राम पुत्र अमर सिंह वासी रामसरा के साथ लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा नं. 12, 20.01.24 भांदस की धारा 294, 382, 506, 323, 149 आईपीसी के तहत राधा पत्नी विनोद कुमार, जयपाल पुत्र जीतराम, अजय कुमार पुत्र जीतराम, पवन कुमार पुत्र जीतराम, विनोद कुमार पुत्र हरीराम, पूजा पत्नी जयपाल वासी रामसरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रति राम ने एसएसपी को मांगपत्र उसके साथ लूटपाट व मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। जांच के बाद उच्चाधिकारियों ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टेाहरी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।