पंजाब 21 जून 2024* थाना खुईयांसरवर, नगर थाना 1 व सदर थाना अबोहर के प्रभारी बदले।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 21 जून (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन, एसपी हैडक्वाटर के दिशा निर्देशों पर नगर थाना अबोहर के प्रभारी नवप्रीत सिंह, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, सदर थाना अबोहर के प्रभारी जजपाल सिंह को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर नगर थाना 1 में दविंद्र सिंह को, थाना खुईयांसरवर में रमन कुमार व सदर थाना अबोहर में मैडम प्रमिला को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में नशा तस्करों, लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने सरपंचों, पंचों व पार्षदों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके इलाके में नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा। पंजाब में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए आपका सहयोग जरूरी है।
फोटो:3, नवनियुक्त थाना प्रभारी।

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*