पंजाब 21 अगस्त 2024* प्रहलाद खाटवां पर हमले का आरोपी गैंगस्टर पवन कुमार उर्फ तोतला को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 21 अगस्त (शर्मा, सोनू): थाना बहाववाला के अंतर्गत आते गांव खाटवां में अकाली नेता प्रहलाद खाटवां पर 5-8-2019 को गैंगस्टरों ने उन पर हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में थाना बहावाला के प्रभारी सुनील कुमार , एएसआई गुरमीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने इस मामले में गैंगस्टर आरोपी गैंगस्टर पवन कुमार उर्फ तोतला पुत्र चांद राम वासी नहरां थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मुकदमा नं 95, 5-8-2019 भादस की धारा 382-34-25-27-54-59 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:6 आरोपी को ले जाती पुलिस टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें