पंजाब 21 अगस्त 2023* सडक़ का निर्माण कार्य अधूरा, टोल प्लाजा शुरू, लोग परेशान
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 अगस्त 2023* सडक़ का निर्माण कार्य अधूरा, टोल प्लाजा शुरू, लोग परेशान
अबोहर, 21 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर गंगानगर नैशनल हाईवे पर सरकार द्वारा टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि अभी तक नैशनल हाईवे का काम बाकी है। खुईयांसरवर मेन रोड, गांव कल्लरखेड़ा, गांव गुमजाल पर अभी सडक़ निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इससे पहले टोल प्लाजा शुरू किया गया था तब किसान नेताओं ने टोल प्लाजा बंद करने धरना शुरू किया था। किसानों द्वारा धरना उठाये जाने के बाद दोबारा टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। लोगों ने कहा कि जबकि सडक़ निर्माण पूरा न हो जाये तब तक टोल टैक्स न वसूला जाये।
फोटो: अधूरा पड़ा सडक़ निर्माण कार्य।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*