पंजाब 21 अक्टूबर 2023* नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला व्यक्ति साहिल कुमार गिरफ्तार, रिमांड के पश्चात जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 अक्टूबर 2023* नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला व्यक्ति साहिल कुमार गिरफ्तार, रिमांड के पश्चात जेल भेजा
अबोहर, 21 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह ने नाबालिग लड?ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी साहिल कुमार पुत्र भगवान वासी फिरोजपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी । आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार की अदालत में पेश किया गया था पुलिस िरमांड के पश्चात उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस ने लडकी के 164 के बयान करवाए और मेडीकल रिपोर्ट के आधारा पर धारा में बढ़ौतरी की जा चुकी है। नगर थाना पुलिस ने लडकी के पिता के बयानों पर मुकदमा नं. 181, 11.9.23 भांदस की धारा 363, 366आईपीसी के तहत उसकी नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी साहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में धारा 376 व 4 पोक्सो एक्ट की बढौतरीकी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी।
————-
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*