पंजाब 20 फरवरी *5 वर्ष के बाद घर से फरार प्रेमी जोड़ा काबू, लडक़ी बनी बच्चे की मां, प्रेमी को जेल भेजा
अबोहर, 20 फरवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एडीशनल एसएचओ रमेश कुमार ने पांच वर्ष पहले फरार हुए प्रेमी जोड़े को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी रिंकू पुत्र मक्खन वासी ब्रह्मनगरी चंडीगढ़ मोहल्ला को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये जबकि लडक़ी काल्पनिक नाम पूजा के अदालत में 164 के बयान करवाये गये। लडक़ी ने बयानों ने बताया कि उसके परिवार वाले किसी दूसरे लडृक़े से शादी करवाना चाहते थे इसलिए उसने घर से भाग कर रिंकू से शादी की है। अब वह एक बच्चे की मां हूं। मैं अपनी मर्जी से गई थी मुझे कोई बहला फुसला कर नहीं ले गया। मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के भाई संदीप कुमार के बयानों पर मुकदमा नं.2, 4.11.18 भांदस की धारा 363, 366ए, 120बी के तहत उनकी नाबालिग बहन पूजा को रिंकू, विक्की, विमला देवी, जोगिंद्र व अन्य लोग के खिलाफ भगाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को काबू किया था। 5 वर्ष बाद लडक़ी व रिंकू को पुलिस ने काबू किया। युवक को जेल भेज दिया गया। लडक़ी अपने ससुराल रह रही है।
फोटो:4, आरोपी युवक, लडक़ी व उसका बच्चा व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।