पंजाब 20 फरवरी 2024* सीआईए स्टाफ 2 अबोहर पुलिस ने चार लोगों को चोरी के वाहन सहित काबू किया, पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 19 फरवरी (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सबइंस्पैक्टर मनजीत सिंह, एएसआई इकबाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के वाहन सहित काबू किए चार आरोपियों परविंद्र सिंह, दीप सिंह पुत्रान सुखवंत सिंह वासी केवाईडी थाना खाजूवाला, जोनी उर्फ ज्योणा पुत्र जगतार सिंह वासी 22 बीडी खाजूवाला जिला बीकानेर, गुरनाम सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी 87 जीबी अनूपगढ़ को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस ने इन चारों आरोपियों को चोरी के वाहन सहित काबू किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*