August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 फरवरी 2024* बाबा रामदेव मंदिर में जागरण व लंगर का आयोजन

पंजाब 20 फरवरी 2024* बाबा रामदेव मंदिर में जागरण व लंगर का आयोजन

पंजाब 20 फरवरी 2024* बाबा रामदेव मंदिर में जागरण व लंगर का आयोजन
अबोहर, 19 फरवरी (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 8 अबोहर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास ने बताया कि 9वीं के पावन अवसर पर बाबा रामदेव का जागरण किया। इस दौरान अटूट लंगर भी बरताया गया। सैंकड़ों लोगों यहां माथा टेका व लंगर ग्रहण किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बागड़ी, सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार), पृथ्वी शर्मा, लक्की बागड़ी, बलराम बागड़ी, बनवारी लाल, मदन लाल, भोजराज, सोहन लाल, भजन लाल, रिंकू, सोनिया, नव्या, नम्रता, तानिया, पारिका, वंश, मानविका, बिमला रानी, शकुंतला देवी, शारदा, पूजा रानी, सुनीता, अनिता, प्रकाश कौर आदि मौजूद थे।
फोटो:5, जागरण करते व लंगर ग्रहण करते।