पंजाब 20 फरवरी 2024* बाबा रामदेव मंदिर में जागरण व लंगर का आयोजन
अबोहर, 19 फरवरी (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 8 अबोहर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास ने बताया कि 9वीं के पावन अवसर पर बाबा रामदेव का जागरण किया। इस दौरान अटूट लंगर भी बरताया गया। सैंकड़ों लोगों यहां माथा टेका व लंगर ग्रहण किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश बागड़ी, सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार), पृथ्वी शर्मा, लक्की बागड़ी, बलराम बागड़ी, बनवारी लाल, मदन लाल, भोजराज, सोहन लाल, भजन लाल, रिंकू, सोनिया, नव्या, नम्रता, तानिया, पारिका, वंश, मानविका, बिमला रानी, शकुंतला देवी, शारदा, पूजा रानी, सुनीता, अनिता, प्रकाश कौर आदि मौजूद थे।
फोटो:5, जागरण करते व लंगर ग्रहण करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरियाणा 08अगस्त25* अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें भयावह सच्चाई बयान कर रही हैं-
दिल्ली08अगस्त25* के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है