October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 अगस्त 2024* नशा बेचने वालों का सहयोग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़

पंजाब 20 अगस्त 2024* नशा बेचने वालों का सहयोग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़

पंजाब 20 अगस्त 2024* नशा बेचने वालों का सहयोग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़
अबोहर, 20 अगस्त (शर्मा / सोनू): फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने एक ब्यान में कहा कि नशा बेचने वालों का सहयोग करने वालों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि नशा बेचते पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ की जा रही है। रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इनका सहयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि गांवों व मोहल्लों पर चल फिर कर नशा बेचने वालों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस ने खल बिनौले वाले दुकानदार जयदेव पुत्र मोहन लाल वासी निहालखेड़ा को 7000 नशीली प्रैगा 100 ट्रामाडोल सहित काबू किया है। इसके अलावा नार्कोटिक्स पुलिस 15000 प्रेगा कैप्सूल 300 एमजी सहित गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र भजन सिंह वासी ढाणी विशेषरनाथ को काबू किया था। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जो भी इनके सहयोगी हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:3, जानकारी देते एसएसपी।

Taza Khabar