October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 19 मई 2023 *ट्रेन से टकराकर व्यक्ति घायल, गंगानगर रैफर

पंजाब 19 मई 2023 *ट्रेन से टकराकर व्यक्ति घायल, गंगानगर रैफर

पंजाब 19 मई 2023 *ट्रेन से टकराकर व्यक्ति घायल, गंगानगर रैफर
अबोहर, 19 मई (शर्मा/सोनू) : रेलवे थाना अबोहर पुलिस को सूचना मिली कि हनुमागढ फाटक के निकट एक मोबाईल व चप्पलें पड़ी हैं। रेलवे थाना के प्रभारी दर्शन सिंह के नेतृतव में एएसआई भजन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोबाईल व चप्पलें अपने कब्जे में ली। मोबाईल का लॉक खुलवाने का बाद पता चला कि मुतु पुत्र कलगी वासी तामिलनाडू, हालाबाद नहरी कालानी, अबोहर रात्रि समय ट्रेन से टकराकर घायल हो गया था। जिसे चोट लगी। जिसे गंगानगर में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
फोटो: 6 जानकारी देते रेलवे पुलिस व घायल।

Taza Khabar