पंजाब 19 मई 2023 *आओ अबोहर को सुंदर बनायें : संदीप जाखड़
अबोहर, 19 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर को सुंदर व साफ सुथरा बनाने के लिए अपना अबोहर अपनी आभा टीम का गठन किया था। टीम के प्रयास काफी हद तक सफल रहा है। अब तक 107 सफाई अभियान चलाये जा चुके हैं। जिससे अबोहर की आभा सुंदर लगने लगी है। पिछले सप्ताह अबोहर एक्सचेंज के पास टायर को रंग कर दीवार पर लगाये गये थे। इसके अलावा यहां आई लव अबोहर के नाम का सैल्फी प्वाईंट भी बनाया गया था। यहां लोग आकर अपनी सैल्फी ले खुश होते हैं। इसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर हम सबका है और हम सबको मिलकर इसे सुंदर बनाना होगा।
फोटो:7 टीम द्वारा बनाया गया सैल्फी प्वाईंट पर फोटो खिंचवाते विद्यार्थी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,