October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 19 मई 2023 *आओ अबोहर को सुंदर बनायें : संदीप जाखड़

पंजाब 19 मई 2023 *आओ अबोहर को सुंदर बनायें : संदीप जाखड़

पंजाब 19 मई 2023 *आओ अबोहर को सुंदर बनायें : संदीप जाखड़
अबोहर, 19 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर को सुंदर व साफ सुथरा बनाने के लिए अपना अबोहर अपनी आभा टीम का गठन किया था। टीम के प्रयास काफी हद तक सफल रहा है। अब तक 107 सफाई अभियान चलाये जा चुके हैं। जिससे अबोहर की आभा सुंदर लगने लगी है। पिछले सप्ताह अबोहर एक्सचेंज के पास टायर को रंग कर दीवार पर लगाये गये थे। इसके अलावा यहां आई लव अबोहर के नाम का सैल्फी प्वाईंट भी बनाया गया था। यहां लोग आकर अपनी सैल्फी ले खुश होते हैं। इसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर हम सबका है और हम सबको मिलकर इसे सुंदर बनाना होगा।
फोटो:7 टीम द्वारा बनाया गया सैल्फी प्वाईंट पर फोटो खिंचवाते विद्यार्थी।

Taza Khabar