पंजाब 19 नवंबर *35 किलो चूरा पोस्त आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 19 नवंबर (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, एएसआइ सोम प्रकाश, थाना बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने सुरिंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, पप्पू पुत्र तुलसी मसीह वासी कुहाडिय़ांवाली को 35 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था। दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी अनुसार सीआइए स्टाफ पुलिस द्वारा घल्लु के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने एक कार को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उससे 35 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व बरामद पोस्त के साथ आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन