पंजाब 19 जनवरी 2024* मलोट चौक पर आवारा पशुओं का आतंक
अबोहर, 19 जनवरी (शर्मा/सोनू): स्थानीय अबोहर मलोट चौक पर आवारा पशुओं के आतंक से दुकानदार व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह आवारा पशु कभी भी आपस में लड़ जाते है जिससे कई बार यहां खड़े वाहनों को भारी क्षति पहुंचती है। इसके अलावा इन पशुओ के सडक़ के बीच में आने जाने से कई बार वाहन चालक भी घायल हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकडक़र गौशाला या नंदीशाला भेजा जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:2, मलोट चौक पर खड़े पशु।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या29जून25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
तिहाड़29जून25 ISIS के इंडिया हेड साकिब नाचन की मौत!
नई दिल्ली*रविवार, 29 जून 2025 केयूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य सामाचार*