October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 19 जनवरी *चौकी सीडफार्म प्रभारी हरमेश कुमार सबइंस्पैक्टर बने, एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने लगाया दूसरा स्टार

पंजाब 19 जनवरी *चौकी सीडफार्म प्रभारी हरमेश कुमार सबइंस्पैक्टर बने, एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने लगाया दूसरा स्टार

पंजाब 19 जनवरी *चौकी सीडफार्म प्रभारी हरमेश कुमार सबइंस्पैक्टर बने, एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने लगाया दूसरा स्टार
अबोहर, 19 जनवरी (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डीजेपी गौरव यादव ने ईमानदारी से डयूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने के निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत नगर थाना अबोहर के अंतर्गत आती चौकी सीडफार्म के प्रभारी एएसआई हरमेश कुमार को सबइंस्पैक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। उन्हें फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने नियुक्ति पत्र दिया और उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर सबइंस्पैक्टर नियुक्त किया। उनके साथ रीडर प्रितपाल भी मौजूद थे। एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने हरमेश कुमार को सबइंस्पैक्टर बनने की बधाई दी। नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, मुंशी बंशी लाल, एएसआई सतपाल, एएसआई निर्मल सिंह, लालचंद, भूपिंद्र सिंह, सर्बजीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सदर थाना के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई जसविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, हरजिंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर के रीडर सुरिंद्र कुमार, बल्लुआना डीएसपी रीडर जसबीर सिंह ने उन्हें बधाई दी।
फोटो 2: सबइंस्पैक्टर बनने पर हरमेश कुमार को स्टार लगाते एसएसपी।