पंजाब 19 अगस्त 2024* खल बडेवां बचने वाला दुकानदार जय देव नशीले कप्सूल व गोलियों सहित काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर 19 अगस्त (शर्मा, सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी अजय मलूजा, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह , सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह, चौकी सीड फार्म प्रभारी राजवीर ङ्क्षसह अन्य पुलिस पार्टी ने खल बडेवें बेचने वाला बुर्ज मुहार रोड दुकानदार जयदेव पुत्र मोहन लाल वासी निहालखेडा को 7000 नशीले प्रेगाबालिन व 100 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दज किया गया है। आरेापी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मनिन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि नशा बेचने वाले व लूटपाट करने वालों को किसी कीमत बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि जो नशा बेचने का काम करता है उनकी सूचना इस नंबर पर 85588-00816 , 85588-00841 पर दें। सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो नं 2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
फर्रुखाबाद 25जुलाई25*जन्म मृत्य विभाग में हुई संघी गुंडा की नियुक्ति
रोहतक25जुलाई25*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई ,मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*