पंजाब 18 सितम्बर 2024* भूमिगत जलभराव की समस्या के संदर्भ में विधायक संदीप जाखड़ ने की जिला उपायुक्त से मुलाकात
अबोहर, 18 सितंबर। अबोहर इलाके के पांच गांव पट्टी बिल्ला, दलमीरखेड़ा, सप्पांवाली, गिद्दडावाली और दौलतपुरा भूमिगत जलभराव (सेम) की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव वासियों को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए विधायक संदीप जाखड़ ने जिला उपयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए इन गांवों को सेम ग्रस्त इलाका घोषित करने और किसानों को हुए नुकसान की गिरदावरी करवा कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की। श्री जाखड़ ने बताया कि मानसून के बाद, इन गांवों के कुछ इलाकों में भूमिगत जल करीब 2- 4 फुट तक सतह पर आ गया है और यहां किसानों द्वारा किन्नू या फिर कपास की खेती की गई है। उन्होंने बताया कि अबोहर के कई गांव इससे ग्रसित है परंतु पट्टी बिल्ला, दलमीरखेड़ा, सप्पांवाली, गिद्दडावाली और दौलतपुरा गांवों में यह समस्या गंभीर है। इनमें से प्रत्येक गांव में 2,000 से 2,500 एकड़ तक कृषि भूमि है, जहां किसान कपास और किन्नू की खेती करते हैं। इस बार उन्होंने यहां धान की खेती भी करने की कोशिश की है, लेकिन भूमिगत जल के कारण सारी फसल बर्बाद हो गई है। जिस पर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जल निकासी, सिंचाई, भूमि संरक्षण और कृषि विभागों के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है, और किसानों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करवाने का आश्वासन दिया।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें