पंजाब 18 सितम्बर 2023* रात्रि समय चोरी करने के आरोप में शरणजीत उर्फ मनी काबू, जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 18 सितम्बर 2023* रात्रि समय चोरी करने के आरोप में शरणजीत उर्फ मनी काबू, जेल भेजा
अबोहर, 18 सितम्बर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस्पैक्टर शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रात्रि समय चोरी करने के आरोप में शरणजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज देने के आदेश पारित किये। जानकारी अनुसार रानी पत्नी हरबंस सिंह वासी दानेवाला के बयानों पर उनके घर में चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 117, 7.09.23 भांदस की धारा 454, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। चोरों ने रात्रि समय उनके घर में चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*