पंजाब 18 मई 2023* बलराज सिंह उर्फ बली चैक बाऊंस के मामले में बरी
अदालत ने एडवोकेट हरप्रीत की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चैक बाऊंस के आरोपी को बरी किया
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 5 लाख 20 हजार चैक बाऊंस के आरोपी बलराज सिंह उर्फ बली पुत्र सुंदर लाल नई आबादी छोटी पौड़ी गली नं. 11-12 अबोहर के वकील हरप्रीत सिंह ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर अबोहर के नाम फायनांस बलजिंद्र सिंह पुत्र जागीर सिंह वासी गली नं. 18 नई आबादी अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 5 लाख 20 हजार चैक बाऊंस के आरोपी बलराज सिंह उर्फ बली को चैक बाऊंस के मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। अबोहर शहर के मशहूर फायनांसर बलजिंद्र सिंह नामी फायनांसर है। इससे जो भी 10-20-50 हजार पैसा लेता है उनके 3-4 चैक ले लेता है। जब कोई व्यक्ति पैसे नहीं दे पाता तो उसका चैक लाखों रूपये का भरकर अदालत में लगा देते हैं। अगर इस फायनांसर की जांच विजीलैंस या सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है कि बलजिंद्र सिंह ने अब तक कितने केस चैकों के लगाये हैं और कितने गरीब लोगों के घरों से सिलेंडर व अन्य सामान उठाकर लाया है। फाजिल्का के एसएसपी को कई बार लोगों ने इसके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुआ। लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजेपी गौरव यादव से मांग की है कि इस फायनांसर की जांच करवाई जाये कि इसके पास कौन सी अथॉरिटी है जिसके आधार पर यह काम करता है।
फोटो:1, शिकायतकर्ता बलजिंद्र फायनांस व एडवोकेट हरप्रीत सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व कारतूस बरामद ।*