चुनावों के मद्देनजर सीआईए स्टाफ-2 द्वारा चैकिंग जारी
अबोहर, 18 जनवरी (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता, एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी अबोहर द्वारा पंजाब में होने वाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग करने के निर्देश दिये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ-2 के प्रभारी जालंधर सिंह, एएसआई मिलखराज, एएसआई बलकरण सिंह, सोम प्रकाश, जगतार सिंह व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग जारी कर रखी है। उन्होंने बताया कि बाहन से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है ताकि चुनावों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
फोटो:3, चैकिंग करती सीआईए स्टाफ की टीम।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…