पंजाब 18 अगस्त 2023* 3 चोरियों के मामले में चार आरोपी सबूतों के अभाव में बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 18 अगस्त 2023* 3 चोरियों के मामले में चार आरोपी सबूतों के अभाव में बरी
एडवोकेट कपिल देव व महिला एडवोकेट रमनदीप कम्बोज की दलीलों के बाद अदालत ने बरी किया
अबोहर, 18 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबेाहर सबडिवीजन की न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में चोरी के तीन मामलों मेें आरोपी सुनील कुमार, धर्मवीर, संदीप व प्रदीप वासी हरियाणा जींद भिवानी निवासी के वकील कपिल देव व मैडम रमनदीप कम्बोज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा खुईयांसरवर पुलिस ने दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट कपिल देव व मैडम अमनदीप कौर की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चोरी के 3 मामलों में दोषमुक्त करते सुनील कुमार, धर्मवीर, प्रदीप व संदीप को सबूतों के अभाव में बरी किया। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रघुबीर सिंह वासी कल्लरखेड़ा के बयानों पर उसके घर में चोरी करने के मामले में मुकदमा नं. 92/21, भांदस की धारा 380, 457 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दूसरी ओर दलीप कुमार वासी जंडवाला हनुवंता के घर चोरी के मामले में मुकदमा नं. 93/21 भांदस की धारा 380, 457, 411, 120बी के तहत मामला दर्ज किया था। तीसरा मामला सुखजीत सिंह पुत्र दीवान सिंह वासी अचडक़ी के बयानों पर उनके घर में चेारी करने के आरोप में मुकदमा नं. 99/21 भांदस की धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया। चारों ने अदालत से जमानत करवाई और केस में शामिल हुए।
अबेाहर सबडिवीजन की न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट कपिल देव व मैडम रमनदीप कम्बोज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चोरी के 3 मामलों में दोषमुक्त करते सुनील कुमार, धर्मवीर, प्रदीप व संदीप को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो : फाईल फोटो बरी हुए चारों आरोप।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत