पंजाब 18 अगस्त 2023* बलात्कारी मामा को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 18 अगस्त 2023* बलात्कारी मामा को जेल भेजा
अबोहर, 18 अगस्त (शर्मा/सोनू): बल्लुआना देहाती डीएसपी अवतार सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने भांजी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी मामा सुरिंद्र कुमार पुत्र जगदीश वासी जंडवाला बिश्रोईयां हरियाणा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इधर समाज सेवी राजू चराया, समाजसेवी रजत लूथरा, संजय उर्फ राजू ने मांग की है कि रिश्तों को तार-तार करने वाले मामा को फंासी की सजा होनी चाहिए।
बल्लुआना देहाती डीएसपी अवतार सिंह व थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतोगुन्नो प्रभारी लखबीर सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा प्रभारी बलजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 12वीं में पढऩे वाली भांजी के साथ बलात्कार करने वाले मामा सुरिंद्र कुमार पुत्र जगदीश वासी जंडवाला बिश्रोईयां हरियाणा को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। दूसरी ओर छात्रा के अदालत में 164 के बयान करवाये गये। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना बहावाला पुलिस ने मुकदमा नं. 81, 15.8.23 भांदस की धारा 376, 4 पोस्को एक्ट के तहत मामा सुरिंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:, पीडि़ता, आरोपी व पुलिस पार्टी।
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*