पंजाब 17 दिसम्बर*मुंशी व कलर्क यूनियन ने मीटिंग कर पांच मैंबरी कमेटी बनाई
अबोहर, 17 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय वकीलों के मुंशी व कर्लक ने आज अपनी समस्याओं को लेकर कोर्ट कम्पलैक्स के पार्क में एक सांझी मीटिंग बुलाई। सभी मुंशी व कर्लक ने सर्वसम्मति से पांच मैंबरी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रोशन लाल मिगलानी, रंजीत सिंह, जगदीश कम्बोज, सतपाल, हनुमान को मैंबर बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित कर्लकों व मुंशियों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और भविष्य में इन्हें हल करने के लिए कदम उठाने की रूप रेखा तैयार की।
फोटो:3, मीटिंग में मौजूद मुंशी व कर्लक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”