पंजाब 17 जुलाई *एडवोकेट इंद्रजीत बजाज ने दी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को बधाई,करवाया मुंह मीठा
अरोड़वंश बिरादरी की तरफ से अबोहर आने का दिया निमंत्रण
अबोहर, 17 जुलाई (शर्मा/सोनू):इलाके के प्रसिद्ध किसान एवं अरोड़वंशी नेता और अनेकों संस्थाओं से जुड़े हुए एडवोकेट इंद्रजीत सिंह बजाज ने गत दिवस पंजाब सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी एवं मुंह मीठा करवाया।इसके पश्चत बजाज ने अरोड़ा संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए अबोहर के हालातों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।उल्लेखनीय है कि एडवोकेट इंद्रजीत बजाज ने साथियों संग श्री अमन अरोड़ा को उनकी काबलियत एवं अनुभव के आधार पर कैबिनेट मंत्री बनाए जाने हेतु न केवल सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था बल्कि आप आलाकमान से श्री अरोड़ा को मंत्री बनाकर अरोड़ा बिरादरी को भी सरकार में प्रतिनिधित्व देने की मांग की थी।इंद्रजीत बजाज ने श्री अमन अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर आप संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री स.भगवंत मान का आभार व्यक्त किया हैं।बजाज ने श्री अमन अरोड़ा का अबोहर आने का निमंत्रण भी दिया।बजाज ने कहा कि श्री अरोड़ा के अबोहड़ पधारने पर अरोड़वंश बिरादरी उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
फोटो:1, एडवोकेट इंद्रजीत बजाज मुंह मीठा करवाते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*