पंजाब 17 अप्रैल 2024* गुंडागर्दी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन
– खालसा कालेज के बाहर गुंडागर्दी करने वाले तीन काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर 17 अप्रैल (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा):फाजिल्का के एसएसपी मैडम प्रज्ञा जैन , एसपी क्राईम कर्णवीर सिंह, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत फाजिल्का के एसएसपी ने बताया कि खालसा कालेज के बाहर गुंडागर्दी करने वाले मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र विक्रमजीत शर्मा वासी ढाणी ढाबां कोकरियां, जतिन कुमार पुत्र भगवान दास वासी गली नं 3 आर्य नगर, हरीश कुमार उर्फ हैरी पुत्र मनोहर लाल वासी राजांवाली, गोगी वासी राजांवाली, गोलू वासी रामसरा, सुख गिल वासी सप्पांवाली, नूर बराड़ वासी कुंडल और कुछ अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू, जतिन कुमार व हरीश कुमार उर्फ हैरी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ क ेलिये पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होने प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान बताया कि इलाके में गुंडागर्दी करने वाले व नशा तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वे किसी भी पार्टी के साथ सबंध रखता हो। उन्होने बताया कि आरोपियों से कुछ सामान बरामद किया है। पुलिस रिंमाड के बाद बारीकी से जांच की जायेगी। जल्दी बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। उन्होने बताया कि नगर थाना नं 1 पुलिस ने 7 व्यक्ति नामजद करते हुए भादंसं की धारा 307, 160, 148, 149, 427 व आमर्स एक्ट की धारा 25, 25 (7) (1) के तहत सभी के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
फोटो नं 2, जांच करते एसएसपी व अदालत में पेश करते आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया