पंजाब 17 अगस्त 2024* गांव सीतो हत्याकांड की जांच बारीकी से की जायेगी : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़
मामले की जांच एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह करेंगे
अबोहर, 17 अगस्त (शर्मा/सोनू): बहुचर्चित सीतो हत्याकांड के मामले की जांच करवाने के लिए गांववासियों का एक शिष्टमंडल एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ से अबोहर में मिला। इस शिष्टमंडल में संतरो देवी, मन्नी देवी, नेपाल, पप्पू राम, सतपाल, बोहड़ सिंह, महिंद्र, बिमला, कालू राम, सूरज रानी, बेबी, गीता, पप्पू राम आदि शामिल थे। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि इस हत्याकांड मामले की जांच एसएसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह फाजिल्का बारीकी से करेंगे। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा नं. 28, 17.03.24 भांदस की धारा 302, 307, 324, 323, 148, 149 के तहत 19 लोगों को बायनेम व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में मामला दर्ज किया था। अगर इस मामले की जांच करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आएगी। इस मामले में थाना बहाववाला पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश कर चुकी है। गांववासियों का आरोप है कि मामले की जांच बारीकी से की जाये तो गिरफ्तार लोग निर्दोष पाए जा सकते हैं। इस मामले में हत्या के साथ जो दूसरा साथी घायल हुआ था उसके पुलिस ने बयान नहीं लिए हैं। अगर पूछताछ की जाये तो हमलावरों की सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।
फोटो: 1, गांववासियों का शिष्टमंडल व एसएसपी व डीएसपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर 25* राजद में शामिल होने के बाद संतोष कुशवाहा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*