पंजाब 17 अक्टूबर 2023* आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान कैंप
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 17 अक्टूबर 2023* आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान कैंप
एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सफलप्रीत सिंह ने दी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं
अबोहर, 17 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): राज्य के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान का जनमदिन आज पूरे पंजाब भर में आप पार्टी के वर्करों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत अबोहर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल में रक्तदान कैंप का आयोजन कर उनका जनमदिन मनाया। इस मौके पर आप नेता अरूण विशेष तौर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान आप नेता अरूण नांरग व जिला प्रधान सुनील सचदेवा ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य के सम्मानीय मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन पर ब्लाक प्रधानों सहित सभी कार्यकर्ता हुमहुमा कर इस रक्तदान कैंप में ब्लड देने के लिए पहुंचें है। एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सफलप्रीत सिंह ने कहा कि सैंकडों की संख्या में मौजूद सभी वर्कर ही रक्तदान देने आए हंै लेकिन अस्पताल में ब्लड बैंक की कैपेस्टिी 70 यूनिट की है इसलिए अतिरिक्त लोगों के नाम नोट किए जाएंगें जिनसे आगामी समय में रक्तदान करवाया जाएगा। उन्होंनें सभी कार्यकर्ताओं को सीएम मान के जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर आप नेता उपकार जाखड़ ने सभी को मुख्यमंत्री के जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंनें कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सीएम के जन्मदिन पर सभी वर्कर रक्तदान देने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंंनें सभी वर्करों का इस कैंप में पहुंचने पर धन्यवाद किया। वहीं अस्पताल के एमएमओ डा. नीरजा गुप्ता ने आप नेताओं का इस रक्तदान कैंप कें लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर आप पार्टी के ब्लाक प्रधान अभिषेक सिडाना, ब्लाक प्रधान राजिन्द्र डब्बू व ब्लाक प्रधान जीतेन्द्र कौर मौजूद थे। इस रक्तदान कैंप में तेजवीर बराड़, पंकज नरूला, भागवंती देवी, रणजीत सिंह, रघुबीर भाखर, ई रिक्शा प्रधान मंगी तथा अन्य वर्करों का योगदान रहा। इस मौके पर एसएमओ के साथ डा. दीक्षी बब्बर, भागीरथ कांटीवाल, नर्स सुरमिता विश्ेाष तौर पर मौजूद थे।
फोटो:, रक्तदान कैम्प में मौजूद आप नेता।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश