पंजाब 16 मई 2024* 17 अप्रैल से नहीं जा रही श्रीगंगानगर हरिद्वार ट्रेन, यात्री परेशान
सरकार किसानों की समस्या हल कर शुरू करवाए ट्रेप : समाजसेवी
अबोहर, 16 मई (शर्मा/सोनू): श्रीगंगानगर से चलकर वाया अबोहर हरिद्वार जाने वाले ट्रेन 17 अप्रैल से किसानों के धरने के कारण बंद पड़ी है जिस कारण हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने परिजनों के फूल लोग भारी भरकम किराया भरकर बसों के जरिये हरिद्वार जा रहे हैं। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा, संजय उर्फ राजू ने पंजाब सरकार व केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों की समस्याओं का समाधान कर जल्द से जल्द धरना समाप्त करवाया जाये और इस ट्रेन को सुचारू रूप से चलाया जाये।
फोटो: 4, ट्रेन न आने से परेशान यात्री।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत
मथुरा 29 सितंबर 25*“MISSION SHAKTI” थाना बल्देव*
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना गोविन्दनगर*