October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 16 मई 2024*भाजपा उम्मीदवार की पत्नी श्रीमती टीना सोढ़ी ने किया अबोहर में चुनाव प्रचार

पंजाब 16 मई 2024*भाजपा उम्मीदवार की पत्नी श्रीमती टीना सोढ़ी ने किया अबोहर में चुनाव प्रचार

पंजाब 16 मई 2024*भाजपा उम्मीदवार की पत्नी श्रीमती टीना सोढ़ी ने किया अबोहर में चुनाव प्रचार

आप वाले आपस मे ही लड़ रहे हैं, अकाली सांसद ने जीतने के बाद जनता की सुध तक नही – टीना सोढ़ी

-राणा सोढ़ी व संदीप जाखड़ की जोड़ी अबोहर को बना देगी सभी सुविधाओं से युक्त मॉडर्न इलाका

-4 जून के बाद लोकसभा हल्का फिरोजपुर ने नही रुकेगा केंद्र से फंड्स आने का सिलसिला- टीना सोढ़ी

अबोहर। फिरोजपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की पत्नी श्रीमती टीना सोढ़ी महिला भाजपा कार्यकर्ताओं संग जोशीले ढंग से चुनावी प्रचार करते हुए इलाका निवासियों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील कर रही हैं। जिसके लिए जहां वे विभिन्न वार्डो में डोर टू डोर अभियान चलाए हुए हैं वहीं वे वार्डो में सभाएं भी कर रही हैं।इसी कड़ी में श्रीमती टीना सोढ़ी ने बाबा कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर श्रीमती टीना सोढ़ी ने कहा कि इलाकानिवासी पिछले पांच वर्षों के दौरान अकाली सांसद स.सुखबीर सिंह बादल का कार्यकाल देख चुके हैं जिसमे वे पांच वर्षों के दौरान पांच बार भी अबोहर विकास कार्यों के लिए नही आए, न ही उन्होंने किसी वार्ड के विकास हेतु कोई फंड नही तथा अब जब उन्होंने जनता के समक्ष अपने पांच वर्ष का हिसाब देना था तो वे चुनाव लड़ने से भाग गए। इसलिए और अगर बात आम आदमी पार्टी की करी जाए तो उनके नेता तो वर्चस्व को लेकर आपस मे ही न केवल बुरी तरहं लड़ रहे हैं बल्कि खुलेआम एक दूसरे की कथित करप्शन की पोल खोल रहे हैं।जिसके कारण इलाके के विकास कार्य भी ठप्प पड़े है और कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। श्रीमती टीना सोढ़ी ने कहा कि आज अबोहर की हालत यह हो गई है कि लोग चोरी के डर से न तो शहर में किसी भी पब्लिक प्लेस यहाँ तक कि अपने घरों व दुकानों के बाहर भी अपना वाहन नही खड़ा कर सकते हैं। इसी तरहं कोई महिला गले मे सोने की चैन पहनकर या हाथ मे पर्स और मोबाइल लेकर भी बिना किसी डर शहर की सड़क एवं बाजार आदि में नही निकल सकती, क्योंकि उसके दिलो दिमाग मे डर इतना ज्यादा है कि कहीं कोई झपटमार इसे छीन कर फरार न हो जाए।यही डर घरों को लेकर है,जिंसके चलते लोग दिन हो या रात घर को ताला लगाकर कहीं बाहर नही जा सकते, क्योंकि अगर वे ऐसा करेंगे तो उनके घर से चोर कीमती सामान एवं नगदी आदि चुरा कर ले जाएंगे। श्रीमती टीना सोढ़ी ने कहा कि अबोहर निवासी याद करके देखें कि क्या पिकले दो वर्षो में ऐसा कोई दिन बीता है,जब अबोहर में चोरी या झपटमारी की वारदात नही हुई हो।श्रीमती टीना सोढ़ी ने कहा कि हमारे विधायक श्री संदीप जाखड़ अबोहर वासियो के लिए हमेशा विधानसभा में आवाज बुलंद करते हैं, लेकिन भगवंत मान सरकार अबोहर से सौतेला व्यवहार करती है, परन्तु अगर जनता श्री राणा सोढ़ी को भारी मतों से विजयी बनाती है तो विधानसभा में श्री संदीप जाखड़ व लोकसभा में श्री राणा सोढ़ी जब एक साथ इलाके के लिए आवाज उठाएंगे तो निश्चित तौर पर जनता के काम होंगे और जहां तक विकास का मुद्दा है तो उसके लिए श्री राणा सोढ़ी विधायक श्री संदीप जाखड़ से राय मशविरा कर भरपूर फंड्स एवं नए नए प्रोजेक्ट्स लाने का काम करेंगे। श्रीमति टीना सोढ़ी ने कहा कि पहले भी अबोहर में नए सीवरेज,रोड्स एवं स्ट्रीट लाइट्स आदि के लिए मोदी सरकार ने अमरूत योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा फंड भेजा था और इससे डबल फंड श्री सुनील जाखड़ के प्रयासों से अबोहर आया,जिससे श्री संदीप जाखड़ ने इलाके को नरक से बाहर निकाला,लेकिन जब से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से अबोहर में विकास ठप्प पड़ा है ओर नए फंड्स तो देना दूर पिछली सरकार में श्री सुनील जाखड़ व श्री संदीप जाखड़ द्वारा मंजूर करवाए गए फंड्स तक को रोक लिया गया है।लेकिन 4 जून के बाद इलाके को फंड्स की कमी से जूझना नही पड़ेगा।श्रीमती टीना सोढ़ी ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनना तय है और ऐसे में जब सांसद भी भाजपा से होगा और साथ मे प्रदेशाध्यश सुनील जाखड़ भी इसी इलाके से हैं तो सोचे अबोहर सहित समूचे फिरोजपुर लोकसभा के विधानसभा हलकों का कितना ज्यादा विकास होगा।श्रीमती टीना सोढ़ी ने कहा कि इलाकानिवासी इस बार अपने क्षेत्र के विकास को मुख्य रखकर भाजपा उम्मीदवार श्री राणा सोढ़ी के पक्ष में मतदान करें और उन्हें रिकार्ड वोटों से विजयी बनाएं। इधर बाबा कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर श्रीमती टीना सोढ़ी का वहां के निवासियों ने जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर इनायत विज, सुषमा रानी सहित अनेकों मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.